अब Uttarakhand Police अमेरिकन स्कूटर सिगवे पर घूमते हुए लोगों पर रखेगी नजर

अब Uttarakhand Police अमेरिकन स्कूटर सिगवे पर घूमते हुए लोगों पर रखेगी नजर

उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) लगातार स्मार्ट पुलिसिंग की ओर आगे बढ़ रही है। अब नैनीताल में पैदल रास्तों पर पुलिस के जवान अमेरिकन स्कूटर सिगवे पर घूमते हुए लोगों पर नजर रखेंगे। नैनीताल पुलिस को दो इलेक्ट्रिक स्कूटर दिए गए हैं। एक स्कूटर तल्लीताल और एक स्कूटर मल्लीताल पुलिस को दिया गया है। इसकी मदद से पुलिसकर्मी आसानी से सभी जगहों पर पहुंच सकेंगे और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

इसके साथ ही यह स्कूटर नैनीताल की माल रोड में चलाए जाएंगे और पुलिस की निगाहें आपराधिक गतिविधियों पर रहेंगी। माल रोड पर वाहन प्रतिबंधित रहते हैं, उस दौरान इस अमेरिकन स्कूटर का इस्तेमाल यहां किया जाएगा। इसमें बैलेंस करना थोड़ा सा मुश्किल है, इसलिए फिलहाल तो इसके लिए पुलिस सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही इसका उपयोग पुलिस जवानों द्वारा माल रोड में किया जाएगा।