अब दिल्ली में खुलेंगे होटल, साप्ताहिक बाजार भी ट्राइल पर खुलेंगे

अब दिल्ली में खुलेंगे होटल, साप्ताहिक बाजार भी ट्राइल पर खुलेंगे

Now hotels will open in Delhi, weekly markets will also open on trial
Photo Source: Google

नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में बुधवार को दिल्ली में होटलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी. हालांकि, साप्ताहिक बाजारों को अभी जहां ट्रायल के आधार पर फिर से खोलने की मंजूरी दी गई है, वहीं जिम फिलहाल बंद ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के बुराड़ी में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर बुजुर्ग पिता की बैट से पीटकर हत्या

कोरोना संकट के बीच राजधानी दिल्ली में होटल, साप्ताहिक बाजार और जिम्नेजियम फिर से खोलने पर फैसला लेने के लिए बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई गई थी. उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी होटल फिर से खोलने पर फैसला ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें:- मुखर्जी नगर: कॉन्स्टेबल छोटू ने स्नैचिंग कर भाग रहे दो नाबालिगों को रंगेहाथ पकड़ा

बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. पहले मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन की बैठक होने वाली थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह बैठक नहीं हो सकी थी.

यह भी पढ़ें:- Delhi University: कॉलेजों का अनुदान जारी नहीं होने पर 21 अगस्त को DUTA करेगा प्रदर्शन

गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बीते माह 31 जुलाई को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को बड़ा झटका देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अनलॉक-3 में होटल और एक सप्ताह के लिए प्रायोगिक तौर पर साप्ताहिक बाजार फिर से खोलने के फैसले पर रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा था कि जैसे कि कोविड-19 की स्थिति नाजुक बनी हुई है और खतरा अभी दूर नहीं हुआ है, तो उसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *