नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली में बढ़ती हुई पानी की समस्या को देखते हुए यह निर्णय किया है की निगम के सभी 104 वार्डों से पानी की गुणवत्ता की जांच हेतु नमुने लिए जाएंगे और जहा पर भी गुणवत्ता तय मापदंडों से कम होगी उसकी रिपोर्ट दिल्ली सरकार व दिल्ली जल बोर्ड को भोजी जाएगी।
इस बाबत स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों केंद्र सरकार की पानी गुणवत्ता को लेकर एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दिल्ली के पानी को सबसे खराब बताया गया था, जिस के बाद यह निर्णय किया गया है कि अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने सभी वार्डों में पानी की गुणवत्ता की जांच करेगी और उसकी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को भेजेगी।