नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने बुधवार को सदर बजार क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु अभियान की शुरूआत की। उन्होनें बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना वायरस के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए है।
यह भी पढ़ें:- स्थायी समिति अध्यक्ष ने पुलिस कॉलोनी में वितरित किया आयुर्वेदिक काढ़ा
उन्होंने बताया कि निगम के डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स (डीबीसी) और मलेरिया विभाग के कर्मचारी अब पहले की तरह डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्य करेंगे. जय प्रकाश ने बताया कि आने वाले कुछ महीने डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की उत्पत्ति के लिए अनुकूल होता है, जिस के लिए निगम ने अभी ये तैयारी शुरू कर दी है।