नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष, जय प्रकाश ने शनिवार को अशोक विहार स्थित पुलिस कॉलोनी में पुलिसकर्मियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, भारतीय आयुर्विज्ञान है और आयुर्विज्ञान वह विज्ञान की शाखा है जिसका सम्बन्ध मानव शरीर को निरोग रखने से है.
उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक काढ़ा रोग प्रतिरोधक को क्षमता बढ़ाने में काफी सहायता करता है. हमारे पुलिस के जवान दिन-रात नागरिकों की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगे हुए है, ये नागरिकों को सुरक्षा के साथ-साथ हर संभव मदद पहुचा रहे है. ऐसे में पुलिसकर्मियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा काफी मदद करेगा.