North MCD: महापौर जय प्रकाश ने नरेला क्षेत्रीय कार्यालय का किया निरीक्षण

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने मंगलवार को नरेला क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया व संपत्ति कर विभाग के अधिकारियों के साथ संपत्ति कर संग्रहण को बढाने के लिए बैठक की. बैठक के दौरान नरेला वार्ड समिति के अध्यक्ष जयेंद्र डबास, क्षेत्रीय उपायुक्त संगीता बंसल व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:- उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने पीतमपुरा क्षेत्र में किया ओपन जिम का उद्घाटन

जय प्रकाश ने कहा कि जैसे के हम सभी जानते है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम एक वित्तीय संकट से गुजर रहा है, जिस से उभरने के लिए हमें अपना राजस्व बढाने की अत्यन्त आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संपत्ति कर निगम के लिए राजस्व अर्जित करने का मुख्य स्रोत है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बहुत सारे नागरिक अपना संपत्ति कर जमा करवाना चाहते है मगर जानकारी के अभाव में नहीं करवा पाते है, हमें ऐसे नागरिकों तक अपनी पहुंच बनानी होगी ताकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम का राजस्व बढ़ सके और निगम को आत्मनिर्भर बना सके.

यह भी पढ़ें:- North MCD: अपनी मागों को लेकर हिंदूराव, कस्तूरबा व आरबीआईपीएमटी अस्पताल के डॉक्टरों ने महापौर से की मुलाकात

जय प्रकाश ने कहा कि हम सब के मिलकर घर-घर जा कर लोगों को संपत्ति कर के बारे में बताना होगा के कैसे उन के द्वारा दिए गए कर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम नागरिकों के हित में विकास विकास कार्य करती है और उन्हें बेहतर सुविधाए देती है.