महापौर जय प्रकाश ने भलस्वा लैंडफिल साइट पर किया एंटी स्मॉग गन का उद्घाटन

महापौर जय प्रकाश ने भलस्वा लैंडफिल साइट पर किया एंटी स्मॉग गन का उद्घाटन

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बुधवार को वायु प्रदुषण की रोकथाम हेतु भलस्वा लैंडफिल साइट पर एंटी स्मॉग गन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, नेता सदन योगेश वर्मा, प्रमुख निदेशक नौरंग सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर एंटी स्मॉग गन के लगने से वायु प्रदुषण की रोकथाम में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस एंटी स्मॉग गन को ट्रॉमल मशीनों के पास लगाया गया है ताकि कचरा निस्तारण के समय कुछ धुल के कण जो हवा में मिल जाते है उन्हें रोका जा सके. उन्होंने बताया कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर कुछ और स्थानों को चिन्हित कर एंटी स्मॉग गन लगाई जाएंगी.

महापौर ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम वायु प्रदुषण की रोकथाम के लिए सभी प्रयास कर कर रही हैं ताकि दिल्ली गैस चैम्बर ना बने और नागरिकों किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.

उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम विपरीत वित्तीय स्थिति में भी अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में लगी हुई है ताकि दिल्ली के नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने धुल के कणों के हवा में मिलने से रोकने के लिए सड़कों पर या खुले पानी छिड़कने के लिए 134 टैंकरों लगाएं है और प्रत्येक टैंकर लगभग 10 किमी तक पानी का छिड़काव करता है. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की रोकथाम लिए प्रमुख सड़कों पर सफाई के लिए 18 मैकेनिकल रोड स्वीपर तैनात किए गए हैं.