नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने आज के.पी ब्लॉक, पीतमपुरा में ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अंजू जैन व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

महापौर जय प्रकाश ने कहा कि ओपन जिम वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि व्यस्तता भरे दैनिक जीवन में अब पार्क केवल धूमने व टहलने के ही काम नहीं आयेंगे बल्कि नागरिकों को इन पार्कों में निःशुल्क ओपन जिम की भी सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ साथ अपने शरीर का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर रखने के लिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ व्यायाम भी जरूरी है।
One thought on “उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने पीतमपुरा क्षेत्र में किया ओपन जिम का उद्घाटन”
Comments are closed.