उत्तरी निगम के सिविल लाइन जोन में लगी महापौर शिकायत पेटिका फांक रही धूल

उत्तरी निगम के सिविल लाइन जोन में लगी महापौर शिकायत पेटिका फांक रही धूल

North corporation engaged in civil line zone Mayor complains thundering dust
सिविल लाइन जोन में लगी महापौर शिकायत पेटिका

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत लाने वाले सिविल लाइन जोन में लगी शिकायत पेटिका धूल फांक रही है. महापौर तक अपनी शिकायत पहुंचाने के लिए शिकायत पेटिका तो लगी है. लेकिन उसमें ना तो ताला लगा और ना ही उसको मैंटेन किया गया है. ऐसे में अगर कोई भूला भटका अपनी शिकायत करना भी चाहे तो उस पर कोई कार्यवाई की उम्मीद लगाना बेकार है.

यह भी पढ़ें:- नॉर्थ एमसीडी: आप नेताओं द्वारा दवा खरीद में लगाए गए आरोपों का सच

आपको बता दें कि सभी दफ्तरों में शिकायत पेटिका लगाई जाती है. अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी किभी तरह की हेरफेर या काम नहीं करता और कोई किसी कारण से परेशान है और उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाई नहीं की जाती तो वह शिकायत पेटिका में लिखकर अपनी शिकायत डाल सकता है. शिकायत पेटिका में डाली गई शिकायत सीधे अधिकारियों के पास जाती है और उस शिकायत पर कार्यवाई भी होती है.

यह भी पढ़ें:- उत्तरी निगम 14 सितंबर से नए फैक्ट्री लाइसेंस व पुराने लाइसेंस रिन्युवल के लिए निगम के सभी वार्ड में लगेंगे कैंप – योगेश वर्मा

लेकिन उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सिविल लाइन जोन में लगी महापौर शिकायत पेटिका धूल फांक रही है. महापौर जी संतुष्ट है कि उनके जोनों में सब सही चल रहा है क्योंकि कोई शिकायत ही नहीं मिलती.