नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन को दिल्ली प्रांत में सक्रिय एवं मजबूत बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार अवस्थी की सहमति पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने बी के पधान को प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता नई दिल्ली मनोनीत किया है.
यह जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता इंजीनियर अरुण कुमार कुशवाहा ने नई दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार अवस्थी को दी है नव मनोनीत प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता बी के प्रधान को नई दिल्ली के पत्रकारों ने बधाई दी है.
प्रदेश अध्यक्ष नीरज अवस्थी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि आप के जुड़ने से इस एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ सदस्य दिल्ली में मजबूत होंगे. और हम भारत में पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे.