Noida :सोमवार से  नोएडा सेक्टर-18 मार्केट को वाहन रहित क्षेत्र बनाया जायेगा, जानें इसकी वजह

Noida :सोमवार से नोएडा सेक्टर-18 मार्केट को वाहन रहित क्षेत्र बनाया जायेगा, जानें इसकी वजह

Noida :नोएडा सेक्टर-18 मार्केट को वाहन रहित क्षेत्र (Vehicle-Free Zone) बनाने का सपना अब पूरा होने जा रहा है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण और नोएडा पुलिस ने तिथि भी तय कर दी है। 23 मार्च यानि सोमवार से इस क्षेत्र को पूरी तरह से वाहन मुक्त कर दिया जाएगा और यहां पर वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सोमवार से पूरे सेक्टर को वाहन मुक्त क्षेत्र बना दिया जाएगा और वाहनों के साथ लोग यहां पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। प्राधिकरण के सूत्रों की मानें तो प्रयोग के तौर पर इसे सोमवार से पहले भी कुछ-कुछ समय के लिए बंद करके देखा जा सकता है, लेकिन 23 मार्च से पूरी तरह से यहां पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

सेक्टर-18 मार्केट में वाहनों को प्रवेश न मिलने यहां पर आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी और जाम भी नहीं लगेगा। सेक्टर-18 के दो ब्लॉक को वाहन मुक्त करने की योजना प्राधिकरण ने कुछ समय पहले तैयार की थी। इस क्षेत्र को वाहन मुक्त कराने के लिए पुलिस कमिश्नर ने भी प्रयास किए थे। वह इस बारे में लगातार वार्ता कर रहे थे।

जाम से निजात के लिए योजना

Noida : सेक्टर-18 में शॉपिंग मॉल, कार्यालय, वाणिज्यिक टावर और एक पांच सितारा होटल है। सड़कों के दोनों और वाहनों के लिए पार्किंग है। व्यस्त समय के दौरान मास्टर प्लान 2 रोड, दादरी रोड और आसपास के अन्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम हो जाता है। जाम से निजात के लिए यह योजना बनाई गई है।

यह क्षेत्र पहले से ही नो वेंडिंग जोन घोषित

सेक्टर-18 को प्राधिकरण ने पहले से ही नो वेंडिंग जोन घोषित कर रखा है। सेक्टर-18 और 19 में वेंडिंग जोन नहीं है। हालांकि, यहां पर वेंडिंग स्थल के लिए 502 लोगों ने आवेदन किया था और स्थल न मिलने की वजह से उन्हें निराश होना पड़ा था।

‘पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने की अनुमति मिले’

सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जैन ने कहा कि दुकानदारों और स्टाफ को पार्किंग के लिए पास में कोई स्थान मिलना चाहिए। मार्केट में पार्किंग का एरिया है। वहां पर पार्किंग की अनुमति मिलनी चाहिए। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *