कोरोना : नोएडा में किराएदारों को नहीं देना होगा एक महीने का किराया, डीएम ने जारी किया आदेश

कोरोना : नोएडा में किराएदारों को नहीं देना होगा एक महीने का किराया, डीएम ने जारी किया आदेश

Corona Virus Live Update: कोरोना वायरस से फैल रही महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इससे सबसे अधिक परेशानी रोज कमाने खाने वालों को हो रही है। हालात ये हो गए हैं कि वे अपने मूल घर वापस लौटने के लिए बाहर निकलने लगे हैँ। शनिवार को गाजियाबाद के यूपी गेट पर यूपी और बिहार के रहने वाले हजारों लोग पहुंच गए।

इसी बीच नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने किराए के मकान में रह रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए किसी भी मकान मालिक को एक महीने तक किराया ना लेने को कहा है। डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोई मजदूर या कर्मचरी जो किसी भी कंपनी या कार्यालय में काम करते हैं। उनसे किसी भी दशा में एक महीने तक किराया नहीं मांगा जाए। अगर कोई ऐसा करता हुआ मिला तो उस पर कार्रवाई होगी।

A lockdown has been announced to prevent the corona virus spreading from the corona virus. Due to this, the daily earners are facing most problems. Things have become such that they are moving out to return to their original home. Thousands of people from UP and Bihar reached the UP gate of Ghaziabad on Saturday.

Meanwhile, the District Magistrate of Noida, BN Singh, has given no to the people living in the rented house for a month. The order issued by the DM states that any laborers or workers who work in any company or office. In no case, rent should be sought from them for a month. If anyone is found doing this, then action will be taken on it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *