Nirbhaya Gangrape : दोषी विनय ने चली एक और चाल

Nirbhaya Gangrape : दोषी विनय ने चली एक और चाल

Nirbhaya Gangrape : दोषी विनय
Nirbhaya Gangrape : दोषी विनय

Nirbhaya Gangrape, सत्यकेतन समाचार : निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gangrape) और हत्या के मामले में दोषी विनय शर्मा ने खुद को फांसी की सजा से बचाने के लिए एक और चाल चली है। मिली जानकारी के अनुसार, दोषी ने सेल की दीवार से अपना सिर फोड़ लिया है, जिसमें उसे चोट आई है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया।

विनय शर्मा को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 3 में रखा गया है। यह घटना सोमवार 16 जनवरी की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, विनय ने सेल में अपना सिर पटका। हालांकि, वह दोबारा और जोर से ऐसा कर पाता तब तक बाहर खड़े सिपाही ने उसे रोक लिया। बताया गया कि दोषी विनय खुद को फांसी से बचाने के लिए चाल चल रहा है। वह खुद को मेडिकल अनफिट करने की कोशिश में है, ताकि उसकी फांसी टल जाए।इस घटना के बाद चारों दोषियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

दावा किया है कि तीसरी बार डेथ वॉरंट जारी होने के बाद से ही दोषियों के रवैये में काफी बदलाव देखने को मिला है। उनका रवैया पहले से ज्यादा आक्रामक हो गया है। अब उन्हें छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ रहा है। सीसीटीवी के जरिये भी एक कर्मचारी हमेशा चारों दोषियों पर नजर रख रहा है। हालांकि अस्पताल में मामूली इलाज मिलने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

सूत्रों का कहना है कि जेल प्रशासन यह नहीं चाहता है कि डेथ वारंट जारी होने के बाद इन्हें ऐसा लगे कि इनके साथ प्रशासन का व्यवहार बदला हुआ है। इसलिए अधिकारी इनसे जाकर बातचीत करते हैं। दोषियों की लगातार काउंसलिंग भी कराई जा रही है साथ ही परिजनों से मुलाकात का वक्त भी दिया जा रहा है और मेडिकल हेल्थ पर भी नजर रखी जा रही है।17 फरवरी को अदालत ने निर्देश दिया था कि चारों दोषियों -मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार (31) को तीन मार्च को सुबह छह बजे फांसी पर लटकाया जाए और तब तक लटकाये रखा जाए जब तक उनकी मौत न हो जाए। यह तीसरी बार है कि इन चारों के लिए अदालत से मृत्यु वारंट जारी किये गये हैं।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/namaste-trump-show-airmen-are-covering-the-slums-falling-in-the-middle-of-the-stadium/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *