सात साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज निर्भया को इंसाफ मिला और मामले के चारों दोषियों विनय, पवन, अक्षय और मुकेश को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई। फांसी के फंदे पर लटकने से पहले चारों दोषी पूरी तरह से जेल में शांत दिखे। फांसी से ठीक कुछ देर पहले मौत सामने देख निर्भया का दोषी खूब रोया, गिड़गिड़ाया और माफी भी मांगी, मगर फिर बाद में एकदम शांत हो गया।
तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा कि निर्भया के दोषी मुकेश और विनय ने रात में खाना खाया था और अक्षय ने सिर्फ चाय पी थी। हालांकि, विनय खूब रोया, मगर बाद में वह चुप हो गया और चारों दोषी शांत रहे। रात में कोर्ट के हर घटनाक्रम से उन्हें अपडेट कराया जा रहा था।
उन्होंने निर्भया के दोषियों के शवों को लेकर कहा कि अगर उनके परिवारवाले शव लेने का दावा करेंगे तो हम उन्हें सौंप देंगे, वरना हम ही उनका अंतिम संस्कार करेंगे।
वहीं, निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के चारों दोषियों ने फांसी दिए जाने से पहले कोई आखिरी इच्छा जाहिर नहीं की थी। अधिकारी ने कहा, ‘दोषियों ने अधिकारियों के समक्ष कोई आखिरी इच्छा जाहिर नहीं की थी। फांसी दिए जाने से पहले उनसे उनकी आखिरी इच्छा पूछी गई थी।’
जेल की नियामवली के अनुसार अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट या अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कैदी की वसीयत सहित किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराए जा सकते हैं या उसे संलग्न किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई।
After a long wait of seven years, Nirbhaya finally got justice today and the four convicts of the case, Vinay, Pawan, Akshay and Mukesh, were hanged in Tihar Jail at 5.30 am on Friday. The four convicts appeared completely calm in jail before hanging them on the gallows. Just before the hanging, seeing the death in front, Nirbhaya’s convict cried a lot, begged and even apologized, but then later became completely calm.
The DG of Tihar Jail said that Nirbhaya convicts Mukesh and Vinay had dinner at night and Akshay only drank tea. However, Vinay cried a lot, but later he fell silent and the four convicts remained calm. They were being updated at night by every court development.
He took the dead bodies of Nirbhaya convicts and said that if his family claims to take the dead bodies, then we will hand them over, otherwise we will perform his last rites.
At the same time, the four convicts in the Nirbhaya gang rape and murder case did not express any last wish before being hanged. The officer said, “The culprits had not made any last wish before the authorities. He was asked his last wish before he was hanged.
According to the Niyamwali of the jail, in the presence of the Superintendent and District Magistrate or Additional District Magistrate, any document including the will of the prisoner can be signed or attached.
It is worth noting that the four convicts of this case, who shook the soul of the whole country, hang Mukesh Singh (32), Pawan Gupta (25), Vinay Sharma (26) and Akshay Kumar Singh (31) in Tihar jail at 5.30 am was given.