नई दिल्ली, अभिषेक सिसोदिया। दिल्ली के निरंकारी कॉलोनी में स्थित संत निरंकारी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत निरंकारी कॉलोनी से लेकर धीरपुर बस स्टैण्ड तक जागरूकता रैली निकाली। स्कूल के बच्चों ने क्षेत्र में सफाई की और इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया है।
निरंकारी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर क्षेत्र में एक संदेश देने की कोशिश की। जैसे सड़कों पर दुकानदार दुकान की सफाई करकर कूड़ा बाहर ही इक्कठा कर देते है। बच्चों ने जगह-जगह से कूड़ा भी उठाया और लोगों को समझाने की कोशिश भी की, कि अपने कूड़े को इधर-उधर इक्कठा न करें और अपने आसपास साफ सफाई बनाएं रखें।
इसके साथ बच्चों ने “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” के नारे लगा कर भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। छोटे-छोटे बच्चों ने निरंकारी और आसपास के लोगों को बताया की साफ सफाई रखने से हमारा और हमारे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। बेहतर कल को अच्छा बनाना है तो अपने आसपास साफ-सफाई का खास तौर पर ध्यान रखना पड़ेगा।
सत्यकेतन समाचार भी आप सभी से अनुरोध कर करता है अपने क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाएं।