Nirankari Mission शुरू करेगा ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना का दूसरा चरण, सभी घाटों की होगी सफाई

Nirankari Mission शुरू करेगा ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना का दूसरा चरण, सभी घाटों की होगी सफाई

Nirankari Mission Clean Water Clean Mind Project
Nirankari Mission will start second phase of Clean Water Clean Mind project

Nirankari Mission Clean Water, Clean Mind Project: प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन 25 फरवरी, 2024, सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज (Satguru Mata Sudiksha) एवं निरंकारी राजपिता रमित के पावन सानिध्य में यमुना छठ घाट, आई. टी. ओ. से होने जा रहा है।

संत निरंकारी मंडल करेगा शुरू

संत निरंकारी मंडल (Sant Nirankari Mandal) के सचिव एवं समाज कल्याण प्रभारी जोगिन्दर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके।

बाबा हरदेव सिंह महाराज (Baba Hardev Singh Maharaj) की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन (Nirankari Mission) द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का आरम्भ वर्ष 2023 में किया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया गया और उन स्थलों की सफाई भी की गई। पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये गये इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गई और यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा।

निरंकारी मिशन करेगा सभी घाटों की सफाई

दिल्ली में इस अभियान को ‘आओ संवारें, यमुना किनारे’ के नारे द्वारा विस्तृत किया जा रहा है, जिसमें निरंकारी मिशन के युवा, दिल्ली, इंद्रप्रस्थ एवं जे एन यू विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज संस्थानों में जाकर जल संरक्षण पर गीतों की प्रस्तुति, जल जनित रोगों के प्रति जागरूकता को ग्रुप सांग, सेमिनार एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनमानस को जागृत एवं प्रोत्साहित कर रहे हैं।

‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत दिल्ली के लगभग सभी क्षेत्रों के घाटों की भी स्वच्छता की जाएगी, जिनमें अशोक विहार का संजय झील, कैनल सोर यमुना, आई. टी. ओ का छठ घाट, निगमबोध घाट, भलस्वा झील, यमुना का सुर घाट और राम घाट, कालिंदी कुंज घाट इत्यादि स्थान प्रमुख है। इसके अतिरिक्त ग्रेटर दिल्ली से मुख्यतः ब्रजघाट, गढ़मुक्तेश्वर गंगा, सूरजपुर, गाजियाबाद का हिण्डन घाट, मण्डोरा तालाब, संकहोल गांव, गुरूग्राम के सोहना रोड पर स्थित दम दमा झील, सोनीपत का गोरीपुर, अशानध रोड नदी इत्यादि की स्वच्छता सभी स्वयंसेवकों द्वारा पूरे उत्साह के साथ की जाएगी।

2 thoughts on “Nirankari Mission शुरू करेगा ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना का दूसरा चरण, सभी घाटों की होगी सफाई

Comments are closed.