महीनों से नहीं बनी निरंकारी कॉलोनी की गली

महीनों से नहीं बनी निरंकारी कॉलोनी की गली

नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। निरंकारी कॉलोनी की गली नं. 5 के साथ वाली गली में  6 महीने से भी अधिक समय हो गया। पहले दिल्ली जल बोर्ड ने सीवर लाइन के लिए खुदाई की थी। सीवर लाइनें तो बिछा दी गईं, लेकिन अब तक गली की मरम्मत नहीं की गई है। रात के समय गली में घड्डों की वजह से चोट लगने के भी आसार बने रहते है। इसके साथ ही बारिश होने पर गली में कीचड़ से स्थानियों को दो-चार होना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।

सीवर ओवरफ्लो की समस्या को खत्म करने के लिए विधायक पवन शर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड विभाग से सीवर लाइन डालने का काम शुरू करवाया था। 6 महीने से भी अधिक पहले ही काम पूरा भी हो चुका है। विभाग ने खुदाई के बाद गली की रिपेयरिंग के नाम पर केवल मिट्टी का भराव कर छोड़ दिया। जिसके बाद बहुत शिकायक करने के बाद 3 महीने पहले सड़क को बनाने के लिए कार्य शुरू भी किया गया। लेकिन उसमें काम चलाउ समान लगाया जा रहा था। जिसे सभी गली वालों ने मिलकर बंद करवा दिया। उसके बाद आलम यह है कि इस ओर न ही विधायक का कोई ध्यान है और न ही जल बोर्ड कोई कार्य कर रहा है। जिससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने ही अपने-अपने घरों के बाहर खुद से मरम्मत कराना शुरू कर दिया।

वहीं इस बाबत दिल्ली जल बोर्ड के जेई रितेश देशमुख का कहना है कि वह कार्य जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। कुछ महीनों से कंस्ट्रशन का काम बंद होने के चलते वह काम रूक गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *