New Delhi, सचिन सिंह : झड़ौदा गाँव में खराब सड़कों और नालियों से परेशान है झड़ौदा गाँव के सभी निवासी। सड़कों की हालत काफी ख़राब है जिस पर बरसात के मौसम में काफी पानी जमा हो जाता है, चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो जाती है जिससे लोगों को चलने में काफी दिक्कत होती है। यहाँ तक की छोटे बच्चे भी काफी परेशान है जिन्हें गली मोहल्ले में खेलने में काफी दिक्कत होती है। ये ही हाल घरों के स्तिथ बनी नालियों का भी है जिनकी काफी समय से साफ़ सफाई नहीं हुई। जब भी भारी मात्रा में बारिश आती है तो नालियों में पानी न जाने की वजह से लोगों के घरों में पानी चला जाता है।
यह भी पढ़े : संगम विहार बना संकट विहार , कूड़े के ऊपर से बच्चे जाते है स्कूल
यह परेशानी पिछले कई महीनों से चल रही है और सड़क बनाने का कोई प्रयास नही हुआ। झड़ौदा गाँव की लगभग हर एक गली का ये ही हाल है। झड़ौदा गाँव के लोगों ने कई बार इस समस्या को निगम पार्षद तक पहुंचाया परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ। निगम पार्षद हर बार सड़क को बनवाने का दिलासा देते है परन्तु कुछ दिन बाद सब भूल जाते है। झड़ौदा गाँव की एक महिला का कहना की जब नेता वोट मांगने के लिए आते है तो बहुत बड़े बड़े वादे करते है परन्तु चुनाव जीतने के बाद लोगों को भूल जाते है।