New Scheme: मज़दूरों के पलायन पर दिल्ली सरकार की नई घोषणा, देगी 5 हज़ार

New Scheme: मज़दूरों के पलायन पर दिल्ली सरकार की नई घोषणा, देगी 5 हज़ार

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस के मामलों में दबादब बढ़ौतरी को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने 6 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी. जिसके बाद, राजधानी में रह रहे मज़दूरों में अफरा-तफरी मच गई और एक एक कर सबने अपने गाँव को पलायन करना आरम्भ कर दिया। इसे देख, दिल्ली सरकार ने मज़दूरों को सुविधा देने का बड़ा ऐलान कर दिया.

दरअसल, श्रमिकों को काफी भारी मात्रा में पलायन करता देख दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नई घोषणा की है. सीएम केजरीवाल बोले शहर में रह रहे मज़दूरों को खाना, पानी, दवा, कपड़े समेत अन्य सुविधाओं को सरकार की ओर से मुहैया कराया जाएगा। साथ ही, दिल्ली सरकार ने सभी को 5 हज़ार रूपए वित्त कराने का भी आश्वासन दिया है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि, सभी श्रमिकों को उनके निम्न स्थान पर ही यह सारी सुविधाएँ प्रदान कराई जाएँगी। और पैसों की व्यवस्था वित्त विभाग करेगा।