कारोना के कारण नेपाल का प्रीमियर लीग क्रिकेट स्थगित

कारोना के कारण नेपाल का प्रीमियर लीग क्रिकेट स्थगित

Nepal's Premier League cricket postponed due to Carona

काठमांडू। कोरोना वायरस के कारण नेपाल का ट्वेंटी20 टूर्नामेंट एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) स्थगित हो गया है। इस लीग में क्रिस गेल सहित कई अन्य स्टार क्रिकेटर भाग लेने जा रहे थे। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार नया कार्यक्रम जब भी परिस्थितियां अनुकूल हों तब नए सिरे से तैयार किया जाएगा।
पहले यह टूर्नामेंट 14 मार्च से शुरू होना था। इस टूर्नामेंट में गेल के अलावा स्थानीय खिलाड़ी संदीप लेमिचाने और मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ियों को भाग लेना था। नेपाल में अभी तक कोरोना वायरस के केवल एक मामले की पुष्टि हुई है पर देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसी भी खतरे से बचने के लिए इस लीग के आयोजन को टाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *