
Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की ज़िंदगी में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पत्नी द्वारा तलाक देने की बात से पिछले कई दिनों से नवाज़ सुर्ख़ियों में हैं. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी (Nawazuddin Siddiqui Niece) ने एक्टर के भाई और अपने चाचा पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का गंभीर आरोप लगाया है. इस खबर के बाद से नवाज़ और उनके परिवार की मुसीबतें बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें:- George Floyd: अमेरिका में जगह-जगह आगजनी और लूटपाट, ट्रंप उतार रहे हैं हथियारों से लैस सेना
ख़बरों के अनुसार नवाज़ुद्दीन की भतीजी ने उस वक़्त के हादसे को याद किया है जब वो 9 साल की थीं. पीड़िता ने हालांकि नई दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. एक मीडिया कंपनी से बात करते हुए नवाज़ की भतीजी ने कहा, ‘मैंने अपने चाचा के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की है. यह मामला उस समय का है, जब मैं 9 साल की थी. मेरे माता-पिता का तलाक उस समय हो गया था जब मैं दो साल की थी. मैं उसके बाद अपनी सौतेली मां के साथ रहने लगी. उस दौरान मुझे बहुत परेशान किया गया. मुझे दिमागी और शारीरिक टॉर्चर से होकर गुज़रना पड़ता था. जब मैं बड़ी हुई तब जाकर मुझे एहसास हुए कि मेरे साथ मेरे चाचा ने ही गलत किया है, उनका मुझे टच करना गलत तरह से था.