सिद्धू पाजी की हुई एक फ़ोटो वायरल, लोगों ने की बहुत आलोचना

कांग्रेस नेता नवाजोत सिंह सिद्धू की एक पाकिस्तानी झंडे वाली पगड़ी पहने फ़ोटो तेज़ी से वायरल हो रही थी। लोगो का मानना था कि सिद्धू पाजी ने सच में पाकिस्तान के झंडे वाली पगड़ी पहनी है। पाकिस्तान सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू को 9 नवंबर को होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रण भेजा था इसी बीच सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू की यह फ़ोटो वायरल होना शुरू हो गई थी।

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने तहकीकात से पता लगाया की फ़ोटो नकली है फ़ोटो एडिटिंग करके नकली बनाया गया है असली फ़ोटो में सिद्धू की पगड़ी में कोई चिन्ह नहीं है। अजित दोवल नाम के किसी फेसबुक पेज पर यह नकली अपलोड हुई थी जिस पेज को 3 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है अब इस नकली फ़ोटो को डिलीट कर दिया गया है। अजित दोवल नाम के ही एक ट्विटर एकाउंट पर भी यह फ़ोटो शेयर की गई थी और इस एकाउंट पे 38K फॉलोवर्स है इस फ़ोटो के शेयर होने के बाद बिना सच्चाई को जाने लोग नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना कर रहे थे और उन्हें देश द्रोही बोला जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *