राष्ट्ररीय सशक्त हिन्दू महासंघ का राष्ट्ररीय अधिवेशन आईपैक्स भवन पटपड़गंज में हुआ, कई राज्यों से लोग हुए शामिल

राष्ट्ररीय सशक्त हिन्दू महासंघ का राष्ट्ररीय अधिवेशन आईपैक्स भवन पटपड़गंज में हुआ, कई राज्यों से लोग हुए शामिल

विधायक ओमप्रकाश शर्मा व अध्यक्ष रामकिशोर बंसल ने किया राष्ट्ररीय अधिवेशन का उद्घाटन

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। युवाओं में राष्ट्ररवाद की भावना तथा विश्व में सनातन संस्कृति के उत्थान व प्रचार प्रसार में समर्पित संस्था ‘राष्ट्ररीय सशक्त हिन्दू महासंघ’ के एक दिवसीय राष्ट्ररीय अधिवेशन आईपैक्स भवन पटपड़गंज में दिल्ली सहित देश के कई राज्यों से प्रखर हिन्दू नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

अधिवेशन का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि विधायक ओम प्रकाश शर्मा, दिल्ली बीजेपी प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, संस्था के अध्यक्ष रामकिशोर बंसल, संरक्षक सुरेश बिन्दल, मुख्य सहयोगी संजय क्वात्रा ने दी प्रज्ज्वलित कर किया। राष्ट्ररीय सशक्त हिन्दू महासंघ दिल्ली प्रदेश के प्रभारी ज्ञानचंद सिंघल, चेयरमैन सतेन्द्र अग्रवाल व अध्यक्ष अशोक बंसल ने राष्ट्ररीय अधिवेशन में आये हुए सभी अतिथियों स्वागत किया।

वरिष्ठ बीजेपी नेता ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जीवनकाल में लगभग 500 वर्षों बाद लाखों हिन्दुओं के बलिदान के बाद अयोध्या में देश-विदेश के करोड़ों अरबों लोगों के अराध्य भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। देश के पिछले 6 वर्षों से राष्ट्ररहित के सभी क्षेत्रों ऐतिहासिक अकल्पनीय विकास कार्य हुए। भारत कोविड-19 का सफल निर्माण आविष्कार कर तथा विश्व के अन्य देशों में निर्यात कर विश्व गुरू बनने की दिशा में अग्रसर है।

दिल्ली बीजेपी प्रदेश महामंत्री भव्य समारोह में राष्ट्र रक्षा व प्राचीन भारतीय संस्कृति के हित में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राष्ट्ररीय सशक्त हिन्दू महासंघ व संस्था के अध्यक्ष रामकिशोर बंसल के कार्यों व प्रयासों को सराहनीय व समाज के लिए अनुकरणीय बताया। संचालन शिवानी गुप्ता ने किया। राष्ट्ररीय अधिवेशन में सनातन संस्कृति व राष्ट्र सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुलवामा के शहीद परिवारों, सैनिकों व कार्यकर्ताओं व प्रखर समाजसेवियों को ट्राफी व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।