National Doctor’s Day: भारत में हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor’s Day) यानी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। केंद्र सरकार ने साल 1991 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी, जिसके बाद से हर साल इस दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता रहा, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते नेशनल डॉक्टर्स डे थीम की घोषणा नहीं की जा सकी। 1 जुलाई के दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाती है और उन्हीं के सम्मान में हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है और इस दिन पूरी चिकित्सा बिरादरी के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया जाता है।
यह भी पढ़ें:- नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त अनाज – पीएम मोदी
कोरोना महामारी के समय डॉक्टर्स फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में सामने आए हैं, इसलिए इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए सभी डॉक्टर्स को कोट्स, मैसेज और इमेजेज भेजकर उन्हें धन्यवाद दें. और अपने व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस पर भी लगाएं.
National Doctor’s Day wishes in hindi
1. डॉक्टर अपने मरीजों के लिए अपारदर्शी और दर्पण की तरह होना चाहिए।
हैप्पी डॉक्टर्स डे
2. एक अच्छा डॉक्टर दवा कम,
ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता है।
हैप्पी डॉक्टर्स डे
3. जब आंसू होते हैं, तो आप एक कंधे होते हैं।
जब दर्द होता है, तो आप दवा होते हैं।
जब कोई त्रासदी होती है, तो आप उम्मीद करते हैं।
हैप्पी डॉक्टर दिवस
4. संसार में डॉक्टर ही एक ऐसा इंसान है,
जिसे मरीज आस भरी नजरों से देखता है,
जैसे वो भगवान से दुआ कर रहा है.
हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे
5. इलाज के उद्देश्य के लिए शरीर और आत्मा अलग-अलग नहीं हो सकती है, वे एक और अकेले है। “बीमार शरीर के रूप में मन को ठीक किया जाना चाहिए”।