अंतरिक्ष में ‘स्पेस वॉक’ करते दो यात्री, NASA ने VIDEO किया जारी

अंतरिक्ष में ‘स्पेस वॉक’ करते दो यात्री, NASA ने VIDEO किया जारी

नई दिल्ली, रितेशु सेन। National Aeronautics and Space Administration (NASA) ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिये 2 अंतरिक्ष यात्रियों का एक वीडियो साँझा किया है जिसमें कहीं न कहीं आपसी भाईचारे का सन्देश छुपा है. वीडियो शेयर करने के कुछ ही देर में, दुनियाभर से लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी.

तो चलिए बताते हैं कि ऐसा क्या था उस 1 मिनट के वीडियो में

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने जिन 2 अंतरिक्ष यात्रियों का ज़िक्र अपने अकॉउंट पर किया है उनके नाम, माइक हॉपकिंस और विक्टर ग्लोवर जूनियर है. और उस वीडियो में दोनों एस्ट्रेनॉट्स स्पेस वॉक कर रहे हैं वो भी स्पेस स्टेशन से बाहर निकल कर. (NASA) ने ट्वीट में लिखा है कि, उनकी गतिविधियों पर नज़र डालें, कैसे दोनों ने साथ मिलकर दूसरा स्पेस वॉक किया।

असल में, वीडियो में हैरान कर देने वाली घटना यह है कि एस्ट्रोनॉट, विक्टर ग्लोवर पहले से ही हैच के बाहर हैं और उनको बाहर पा कर दूसरे एस्ट्रोनॉट, माइक हॉपकिन्स बगैर अपनी परवाह किये खुद भी स्पेस स्टेशन से निकल जाते हैं. यानि कि, माइक दूसरे यात्री का साथ देने के लिए बड़ी ही मासूमियत से हैच को छोड़ते नज़र आएं हैं ताकि वह अपने साथी के पास जा सकें। नासा ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि, ग्लोवर के सूट पर लाल धारियां हैं जबकि, होपकिंस के सूट पे कोई धारियां नहीं हैं.

नासा के मुताबिक, दोनों एस्ट्रोनॉट्स को थर्मल कवर पर से अमोनिया जंफर हटाकर एक स्टिफनर लगाने, बार्टोलोमो प्लेटफॉर्म पर पेलोड केबलों के कनेक्शन को पूरा करने और वायरलेस कम्युनिकेशन एंटीना को रिप्लेस करने का काम सौंपा गया था.