सांचोर, कर्मपालसिंह, सत्यकेतन समाचार। रानीवाड़ा अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खादी एवं ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंग पढियार ने कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र के कागमाला, शिवगढ़, राजपुरा, दांतलावास, किबला, जाविया, चेकला, जसवंतपुरा, पंचेरी, वाड़ाभोजा, पहाड़पुरा, चितरोड़ी, चारा बिलड आदि गांवों का दौरा कर कोरना महामारी के चलते लोगों के हाल जाने तथा जरूरतमंद परिवारों अपंग वृद विधवा तथा गरीब तबके के परिवारों को खाद्य सामग्री के किट मास्क सेनेटाइजर वितरित किए.
दौरे के दौरान जसवंतपुरा थाना अधिकारी साबिर मोहमद को सेनेटाइजर व मास्क भेंट किए. इस मौके भागीरथराम एसआई, पारसाराम मकवाना हेड कांस्टेबल सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. इसके साथ ही पढियार ने लोगों से अपील की कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल बंद है ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने बच्चों को घर पर रखें तथा उन्हें पढ़ने की सलाह दें ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई अनवरत जारी रखें.
यह भी पढ़ें:- Domestic flight service will start: लॉकडाउन के बीच 25 मई से शुरू होगी डोमेस्टिक फ्लाइट सर्विस
इस मौके पर कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बाबूराम देवासी दहीपुर ने लोगों से अपील की कि आप घर में रहें सुरक्षित रहें इस महामारी में बचाव का यही उपाय है कागमाला में भूताराम सोनाराम किशोर कुमार ने अवगत कराया की कागमाला क्षेत्र में अभी तक कोरोना पॉजिटिव कोई नहीं है तथा हम सुरक्षित हैं. वालाराम दांतलावास बीएलओ, करनाराम, पूरण, कस्तूराराम सेवाड़ा ने वाड़ा भोजा के पूर्व सरपंच दुर्गाराम जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार, रगा राम, मौका राम, राजेश कुमार पहाड़पुरा से मिलकर क्षेत्र के हालात भी जाने.