देशहित में कार्य करने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा सफर अवार्ड से सम्मानित : इमतियाज अहमद

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट में गुरूवार को दिल्ली नगर निगम के प्रेस डायरेक्टर योगेंद्र सिंह मान तथा महाराष्ट्रा अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की प्रमुख सुल्ताना समीर खान को सफर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जमजम फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम खान, सह-मीडिया प्रमुख दिल्ली प्रदेश खालिद कुरैशी, भाजपा कार्यकारी सदस्य आ.जा. मोर्चा दिल्ली प्रदेश, देवेन्द्र कुमार, मो. कामिल, समीर खान सहित कई लोग उपस्थित रहे.
इस अवसर पर सफर अवार्ड के डायरेक्टर वा प्रसिद्ध सामाजिक पत्रकार इमतियाज अहमद ने उपरोक्त अतिथियों को सफर अवार्ड से सम्मानित करते हुए बताया कि देशभर में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टर्स, पुलिस, आरडब्ल्यूए, मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफर अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. जिससे कि सामाजिक सहायता हेतु उनका मनोबल और अधिक बढ़े इस दौरान उन्होंने कहा कि देशहित में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सफर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि योगेंद्र सिंह मान भविष्य में प्रशासनिक जिम्मेदारियों के अलावा समाज सेवा में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं बात सफाईकर्मियों के हित की हो या अपने पद की गरिमा की उन्होंने कभी किसी को निराश नहीं किया अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए वो निरंतर अपनी सेवाएं देते आ रहे है. वहीं महाराष्ट्र की भाजपा नेत्री की समाजसेवा के चलते उन्हें भी सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले इमतियाज अहमद का नाम सामाजिक पत्रकारिता क्षेत्र से अनेको बार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुका है और अब जो लोग ज़मीनी स्तर पर समाजसेवा के कार्य कर रहे है उन्हें वह राष्ट्रीय स्तरिय “सफर अवार्ड” से सम्मानित कर रहे हैं.