
Mumbai Performance, सत्यकेतन समाचार : सोमवार की रात मुंबई में मरीन ड्राइव पर लोग धरने पर बैठ गए। ये लोग हाथ में मोमबत्ती लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने इन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत मरीन ड्राइव पर नहीं दी गई थी।
Mumbai Performanc : मुंबई ज़ोन 1 के डीसीपी संग्राम सिंह निशानदर ने कहा कि मुंबई में प्रदर्शन करने की जगह आजाद मैदान है। लेकिन कुछ लोग वहां जाने की बजाय गेटवे ऑफ इंडिया जा रहे थे। जब हमने उन्हें रोका तो वे मरीन ड्राइव पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों को इससे दिक्कत हो रही थी। प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक यहां से हटा दिया गया है।
आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन करने वालों के बीच दो दिनों से हिंसा हो रही है। इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल समेत 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे इन लोगों का कहना है कि वे किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ हैं और दिल्ली में जो कुछ हुआ उसकी निंदा करते हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/constable-ratanlal-constable-ratanlal-killed-in-delhi-violence/