
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह (Mumbai Police Commissioner Parambir Singh) का ट्रांसफर हो गया है. उन्हें अब डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी जगह पर हेमंत नगराले (Hemant Nagrale) को मुंबई पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने परमबीर सिंह के ट्रांसफर के बारे में जानकारी दी है. कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में एनआईए की ओर से असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद यह फैसला लिया है.
सचिन वाझे को अरेस्ट किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया है. ऐसे में परमबीर सिंह के निलंबन को इस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि सचिन वाझे को बीते साल 16 वर्षों के बाद निलंबन समाप्त कर मुंबई पुलिस में एंट्री की गई थी. सचिन वाझे को पुलिस सेवा में वापस लाने में परमबीर सिंह का योगदान माना जाता है. दरअसल वह उस रिव्यू कमिटी का हिस्सा थे, जिसकी सिफारिश पर सचिन वाझे को दोबारा सेवा में लिया गया था.