Mumbai: हिना ने अपनी डेब्यू फिल्म (Hacked) में किए बोल्ड सीन्स

Mumbai: हिना ने अपनी डेब्यू फिल्म (Hacked) में किए बोल्ड सीन्स

Hina did bold scenes in her debut film

Mumbai: छोटे परदे से बडे परदे पर इंट्री करने वाली अभिनेत्री हिना खान ने अपनी डेब्यू फिल्म हैक्ड (Hacked) में कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म में ऐज गैप को दिखाया गया है। हिना खान ने बताया कि हैक्ड की बोल्ड स्क्रिप्ट जानने के बाद वो काफी शॉक्ड हो गई थीं। हिना खान ने कहा- मैं थोड़ी हैरान थी। रोहन शाह ने मुझसे ज्यादा काम किया है, इसलिए उसके लिए ये सामान्य था। बोल्ड स्क्रिप्ट जानकर पहले मैंने अपने कदम पीछे कर लिए थे। लेकिन कहीं ना कहीं मै रेडी भी थी, क्योंकि जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो मुझे पता था कि आज के टाइम में बोल्ड सीन बहुत आम बात है।

Hina did bold scenes in her debut film

हिना खान ने आगे कहा- हम जब रियलिस्टिक सिनेमा की बात करते हैं, तो एक्टिंग का कोई स्कोप नहीं होता है। आपको ये दिखाना होता है कि एक कपल के बीच क्या होता है। मुझे खुद को इसके लिए तैयार करना पड़ा था, मेरे लिए ये आसान नहीं था। बता दें कि हैक्ड से पहले हिना खान की फिल्म लाइन्स रिलीज होने वाली थी। इस पर हिना ने बताया- मैंने कुछ फिल्में की है, जो प्लान्ड नहीं थीं। शूट के तौर पर देखा जाए तो हैक्ड मेरी तीसरी फिल्म थी। फर्क सिर्फ इतना ही है कि हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है।

Hina did bold scenes in her debut film

विक्रम भट्ट की वजह से हैक्ड पहले रिलीज हो गई, क्योंकि वो इस फिल्म को जल्दी रिलीज करना चाहते थे। यहां बता दें कि कई सालों तक टीवी के जरिए लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने के बाद हिना खान अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। हाल ही में हिना खान ने फिल्म हैक्ड से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म में हिना खान की एक्टिंग की काफी सराहना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *