
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। ऑपरेशन सजग के तहत मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संगम पार्क राणा प्रताप बाग के रहने वाले शिव के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, चाकू और लूटा हुआ फोन जब्त किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सजग के तहत, अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए पुलिस टीमें सादे कपड़ों और सरप्राईज चैकिंग करके बदमाशों पर नजर बनाए हुए हैं। जिससे नागरिकों में दहशत खत्म की जा सके। एसएचओ मुखर्जी नगर किशोर कुमार के निर्देशन में एसआई हिमांशु और कांस्टेबल सूरज जब विजय नगर इलाके में गश्त पर थे।
उनको आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि वह इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तभी आरोपी को पकडने की घेराबंदी की। जब वह इलाके में बाइक पर आया। उसने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की। जिसका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद दबोच लिया।
मौके पर से जब्त बाइक आदर्श नगर इलाके से चोरी की थी। जबकि जब्त फोन उसने बाड़ा हिंदू राव इलाके से लूटा था। वह लूट का सामान कहां और किसको बेचा करता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।