
नई दिल्ली,सत्यकतेन डिजिटल। मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर से संबंधित एक फर्जी पोस्ट पर दिल्ली पुलिस की कार्यवाई शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फर्जी पत्र शेयर किया जा रहा था। दावा था कि यह मुखर्जी नगर के एसएचओ का है और वहां कोचिंग सेंटर्स को नए साल तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। हालांकि, अब पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है।
- मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर से संबंधित एक फर्जी पोस्ट पर दिल्ली पुलिस की कार्यवाई शुरू
पत्र में लिखा था कि मुखर्जी नगर में स्थित पीजी वालों को आदेश दिया गया है कि कोचिंग सेंटर्स को 24 दिसंबर से 2 जनवरी 2020 तक बंद रखा जाए। आदेश का पालन न करनेवाले पर 50 हजार के जुर्माने की बात कही गई थी। सीलिंग की बात भी लिखी थी। नीचे आदेशानुसार एसएचओ मुखर्जी नगर लिखा था।
- उत्तर पश्चिमी डीसीपी विजयंत आर्या ने अफवाह करार दिया है।

वहीं कोचिंग सेंटरों को बंद किए जाने की खबरों को उत्तर पश्चिमी डीसीपी विजयंत आर्या ने अफवाह करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस भ्रामक जानकारी के बारे में बुधवार को कहा कि मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटरों के बंद होने की खबर अफवाह मात्र है।
अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को उस विडियो को हटाने के लिए लिखा भी गया है।