Mukherjee Nagar : पुलिस के मुताबिक आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है और आनंद पर्वत में निजी कंपनी में काम करता है. 40 साल का गौरव वोहरा मॉडल टाउन का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को जब्त कर लिया है.
22 मार्च को जब कोरोना वायरस के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर देश जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा था तो इसी दौरान एक शख्स ने बेहद घटिया हरकत की थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये शख्स अपनी स्कूटी से जा रहा था. तभी उसने एक महिला के सामने स्कूटी धीमी की उसे कोरोना वायरस कहा और उसके मुंह पर पान थूक दिया.
लड़की के चेहरे पर थूकने वाला शख्स गिरफ्तार
इस बाबत पीड़िता ने मुखर्जी नगर थाने में आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी गौरव वोहरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस शख्स से पूछताछ कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज से हुई गिरफ्तारी
Mukherjee Nagar : पुलिस ने कहा कि ये घटना विजय नगर की है. मामला दर्ज होने के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई थीं. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी घटना के वक्त सफेद रंग की स्कूटी पर सवार था. गिरफ्तारी के दौरान भी आरोपी गौरव वोहरा उसी स्कूटी पर सवार था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है और आनंद पर्वत में निजी कंपनी में काम करता है. 40 साल का गौरव वोहरा मॉडल टाउन का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.
घर जा रही थी लड़की
बता दें कि पीड़ित लड़की मुखर्जी नगर में किराए के एक मकान में रहती है और एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती है. पीड़िता ने कहा कि वो जनता कर्फ्यू खत्म होने के कुछ ही देर बाद मार्केट से मुखर्जी नगर की ओर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान आरोपी उसके नजदीक आया और उसे कोरोना कहकर उसके चेहरे पर थूक कर चला गया.