
Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी दुनिया के छठें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़े के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने अब गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को भी पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 72.4 अरब डॉलर हो गई है.
यह भी पढ़ें:- Balveer actress Anushka Sen: एक्ट्रेस अनुष्का सेन का आया 12वीं का रिजल्ट, 89.4% आए मार्क्स
इससे पहले जून में मुकेश अंबानी दुनिया के शीर्ष 10 अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल हुए थे. सोमवार को उन्होंने हैथवे बर्कशायर के वॉरेन बफे का स्थान लिया था. जो कि 7वें स्थान पर थे. मुकेश अंबानी पूरे एशिया महाद्वीप से इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जो दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:- क्या आपने कभी देखी है इंसानों जैसे दांत और होंठ वाली मछली, तस्वीर देखकर चकरा जाएंगे
पहले स्थान पर अमेजन के सीईओ जेफ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर है. उनकी नेटवर्थ 184 अरब डॉलर हैं. इसके बाद छह सबसे अमीर व्यक्तियों में बिल गेट्स (115 अरब डॉलर), बर्नार्ड अरनॉल्ट (94.5 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग (90.8 अरब डॉलर), स्टेले बालमर (74.6 अरब डॉलर) और मुकेश अंबानी (72.4 अरब डॉलर) हैं.
बता दें सोमवार को अमेरिकी तकनीकी शेयरों में गिरावट के बाद लैरी पेज का नेटवर्थ अब 71.6 बिलियन रह गया है, जबकि ब्रिन 69.4 बिलियन डॉलर और टेस्ला इंक का मस्क 68.6 अरब डॉलर है. बफ़ेट की कुल संपत्ति पिछले हफ्ते गिर गई, जब उन्होंने चैरिटी के लिए 2.9 अरब डॉलर दान दिए थे.