
नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। मिट्टी का लेप शरीर को बाहर से सुंदर करने के साथ ही अंदर से स्वस्थ करती है। इसके उपयोग से त्वचा सुंदर होती है। यह तनाव, अनिद्रा और घबराहट जैसी मानसिक परेशानियों से निजात दिलाती है। भारतीय प्राकृतिक चिकित्सक संघ द्वारा दूसरे प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर मिट्टी स्नान आयोजन किया गया।
जिसमें साधकों के साथ इनपा दिल्ली के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार त्यागी एवं महासचिव डॉ प्रबोध राज चन्दोल ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ अरविन्द कुमार त्यागी ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा के मड बॉथ विधा का प्रयोग त्वचा रोग जैसे दाद, खाज, खुजली, फोड़े-फुंसी, एग्जिमा के साथ ही त्वचा के निखार को बढ़ाने, प्राकृतिक रंग को निखारने में होता है।
इसके अलावा मिट्टी का लेप मानसिक रोगों के इलाज में कारगर है। यह तनाव को कम करने में सहायक होता है। इसके साथ ही नींद न आने, घबराहट, बेचैनी और दूसरे मानसिक रोगों के इलाज में भी यह प्रयोग की जाती है। इस कार्यक्रम का मकसद है कि लोग प्राकृतिक चिकित्सा के लाभ को जानें।