ms dhoni video goes viral sapna bhavnani saved him from crowd watch video
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के बाद से कोई मैच नहीं खेला है।
इसके बावजूद लोगों के बीच धोनी की दीवानगी जरा भी कम नहीं हुई है। मुंबई में धोनी एक एड शूट के लिए पहुंचे, इस दौरान भीड़ ने उन्हें घेर लिया।
इस दौरान भीड़ ने जब धोनी को घेरा तो एक समय ऐसा आ गया था कि उनकी हेयरस्टाइलिस्ट सपना भावनानी को उनका बॉडीगार्ड बनना पड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सपना ने भी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘90% सिक्योरिटी, 10% हेयर और 500% फैनगर्ल।’ सपना पिछले कई सालों से धोनी की हेयरस्टाइलिस्ट हैं। वो धोनी को कैप्टन साब के नाम से बुलाती हैं। धोनी अगले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। धोनी ने करीब आठ महीने से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है।