Movie: फिर से आगे बढ़ी ‘वंडर वुमन 1984’ की रिलीज डेट, अब इस दिन आएगी पर्दे पर

वंडर वुमन 1984

सत्यकेतन समाचार, नई दिल्ली: वंडर वुमन 1984′ (Wonder Woman 1984) की रिलीज डेट को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। गैल गैडोट और क्रिस पाइन की मुख्य भूमिकाओं वाली ये फिल्म (Movie) अब दो अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट को पांच जून की जगह 14 अगस्त किया गया था। उस वक्त फिल्म के निर्माता चार्ल्स रोवन ने बताया था कि फिल्म (Movie) के पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है ऐसे में समय लगेगा। फिर मार्च में कोरोना वायरस की वजह से रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 14 अगस्त तय हुआ था।

अभिनेत्री गैल गैडोट ने रिलीज डेट के नए पोस्टर्स के साथ लिखा कि ‘वंडर वुमन 1984 की नई रिलीज डेट दो अक्टूबर 2020 है। वाह, आखिरकार यह होने जा रहा है। मैं इससे ज्यादा एक्साइटेड नहीं हो सकती। सभी प्रशंसकों का धन्यवाद। आपके बिना यह संभव नहीं था।’

‘वंडर वुमन 1984’ 2017 में आई फिल्म (Movie) का दूसरा भाग है। अभिनेत्री गैल गैडोट इस फिल्म में डायना प्रिंस की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की निर्देशक पैटी जेनकिंस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *