नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है वैसे ही वाहन चोरों के हौसलें बुलंद हो रहे है। सर्दी में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. हाल ही में थाना मुखर्जी नगर के अंतर्गत निरंकारी कॉलोनी में शुक्रवार की रात 3 बजे घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल चोर ले उड़ा।
वाहन मलिक ने बताया कि शुक्रवार रात को घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी की थी। सुबह जब ऑफिस जाने के लिए घर से बाहर आए तो देखा कि मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है।
जिसकी सूचना थाना मुखर्जी नगर में की। शिकायत मिलते ही थाना मुखर्जी नगर की टीम ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जिसमें पता चला की शुक्रवार की रात करीब 3 बजे एक चोर गली में आता है पहले एक मोटरसाइकिल में चाबी लगाकर लॉक खोलने की कोशिश करता है फिर पास में खड़ी एक दूसरी बाइक में चाबी लगाता है। उसके बाद तीसरी बाइक का लॉक खोल उसे ले उड़ता है। फिलहाल सीसीटीवी में कैद चोर की पुलिस तलाश कर रही है।