Monalisa ने ‘Atif Aslam’ के गाने पिया ओ रे पिया’ पर किया जबरदस्त dance

Monalisa ने ‘Atif Aslam’ के गाने पिया ओ रे पिया’ पर किया जबरदस्त dance

नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। मोनालिसा अपने डांस और एक्टिंग से काफी फैंस का दिल जीत चुकी है। मोनालिसा आय दिन सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं हल ही में मोना ने एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमे जेनेलिया डिसूज़ा की फिल्म के गाने ‘पिया ओ रे पिया पर डांस करती नज़र आ रही है।

दरअसल ये गाना आतिफ असलम ने गया है मोनालिसा ने इस वीडियो में गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी है और बहुत ही शानदार अंदाज में डांस कर रही हैं। फैन्स को उनका यह अंदाज पसंद भी आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/CGuilYAlnq6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again