Modi Lockdown Warning: नए हॉस्टस्पॉट बनने पर बढ़ाई जाएगी सख्ती

Modi Lockdown Warning: नए हॉस्टस्पॉट बनने पर बढ़ाई जाएगी सख्ती

Modi Lockdown Warning: नए हॉस्टस्पॉट बनने पर बढ़ाई जाएगी सख्ती
Modi Lockdown Warning: नए हॉस्टस्पॉट बनने पर बढ़ाई जाएगी सख्ती

Modi Lockdown Warning, सत्यकेतन समाचार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन को विस्तार देने की घोषणा की। उन्होंने सुबह 10 बजे से जारी राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि कई राज्य पहले ही लॉकडाउन पर फैसला कर चुके हैं। अब भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। लेकिन हमें हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट का बनना,हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा। अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने होलिस्टिक अप्रोच न अपनाई होती, तेज फैसले न लिए होते तो आज भारत की स्थिति कुछ और होती। लेकिन बीते दिनों के अनुभवों से ये साफ है कि हमने जो रास्ता चुना है, वो सही है। अगर सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो अभी ये मंहगा जरूर लगता है लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे, इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/modi-lockdown-speech-pm-modi-asked-for-these-seven-promises/

उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच, भारत जिस मार्ग पर चला है, उस मार्ग की चर्चा आज दुनिया भर में हो रही है। इन सब प्रयासों के बीच, कोरोना जिस तरह फैल रहा है, उसने विश्व भर में हेल्थ एक्सपर्ट्स और सरकारों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है। भारत में भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब आगे कैसे बढ़े, इसे लेकर मैंने राज्यों के साथ निरंतर बात की है।

21 दिन के ऑल इंडिया कोरोना लॉकडाउन के आखिरी दिन मंगलवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू किया। यहां पीएम मोदी मास्क की जगह आम तौर पर प्रयोग होने वाला गमछा लगाकर शुरू किया। सबसे पहले अंबेडकर जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर देश के प्रयासों पर बात की कि किस तरह भारत ने समय रहते इससे बचाव शुरू कर दिया था। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/pm-modi-live-in-the-next-one-week-the-fight-against-corona-will-be-increased-more-rigor/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-why-are-the-next-two-weeks-important-for-india/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *