संत निरंकारी भवन में हुए रक्तदान शिविर का विधायक पवन शर्मा ने किया उद्घाटन

संत निरंकारी भवन में हुए रक्तदान शिविर का विधायक पवन शर्मा ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। रक्तदान कर आप किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। ऐसे लोगों की मदद के उद्देश्य से रविवार को संत निरंकारी मिशन ने आदर्श नगर विधानसभा के अंतर्गत जहांगीर पूरी ए-ब्लॉक में निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

रक्तदान शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक पवन शर्मा ने किया. इसके साथ ही विधायक पवन शर्मा ने दानकर्ताओं से मुलाकात कर उनके हौसलों की सराहना की. इस मौके पर लोगों ने भी बढ़चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर रक्त दान किया।