भारतीय वायुसेना का मिग -21 बाइसन विमान क्रैश, हादसे में कप्तान की हुई मौत

भारतीय वायुसेना का मिग -21 बाइसन विमान क्रैश, हादसे में कप्तान की हुई मौत

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। बुधवार की सुबह ग्वालियर हवाई अड्डे पर एक भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान से टकरा के धमाका हो गया.
बताया जा रहा है, दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान मिग -21 बाइसन था, जिसे अभ्यास के दृष्टिकोण से प्रस्थान किया गया था. इस विमान क्रैश में आईएएफ ग्रुप के कप्तान, ए गुप्ता की मौत हो गई.
वायुसेना के वरिष्ठों ने इस पूरे मामले की अच्छे से जांच करने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी को आदेश दे दिया है.

इस घटना की जानकारी, भारतीय वायुसेना ने यह सब अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के दिया है. उनके मुताबिक, मिग -21 बाइसन को प्रशिक्षण के लिए सुबह ग्वालियर हवाई अड्डे पे रवाना किया गया था. जो कि, रास्ते में ही क्रैश हो गया.
उन्होंने मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि, हम उनके साथ डट के खड़े हैं.