Metro Service Start after Lockdown: कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने वाला है. लॉकडाउन के खत्म होने के बाद मेट्रो सेवा को शुरू करने के लिए सरकार कुछ तैयारी कर रही है. प्लान के मुताबिक कुछ समय के लिए मेट्रो में टोकन से यात्रा करने पर रोका जा सकता है. और लोग केवल कॉन्टैक्टलेस स्मार्ट कार्ड के जरिए ही यात्रा कर पाएंगे.
लिंक पर क्लिक कर यह भी पढ़ें
दिल्ली में 3 मई तक ये 4 इलाके रेड जोन से आ सकतें हैं बाहर
मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड को रिचार्ज कराया जा सकता है और एक्सेस गेट पर यह किराया वसूल लेता है. लेकिन टोकन यात्री को हर बार यात्रा शुरू करते समय खरीदना पड़ता है और इसके लिए अधिकतर मेट्रो स्टेशनों के काउंटरों पर लंबी लाइन लगती है.
लिंक पर क्लिक कर यह भी पढ़ें
कोरोना से लड़ने के लिए भारत ने लिया कर्ज़, प्लाज़्मा थेरेपी है गैरकानूनी – रवीश कुमार
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर- एसओपी) तैयार करने में जुटा है. इसमें अस्थायी रूप से टोकन्स को बंद करने का प्रस्ताव शामिल है. सरकार कोरोना वायरस के फैलाव के जोखिम को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए मेट्रो सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है. इन उपायों में दो यात्रियों के बीच में दूरी, उनकी स्क्रीनिंग और मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण भी शामिल है.