नई दिल्ली [सत्यकेतन समाचार]। जब किसी के सपनों को उड़ान भरने के लिए पंख मिल जाएं तो उसे मुकाम तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता। इसी सोच के साथ जरूरतमंद युवाओं को पढ़ाकर उनका भविष्य सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य। इस टीम में सभी सदस्य पीएचडी, एमए, एमफिल, इंजीनियर व बड़े-बड़े पदों पर कार्यरत हैं और अब वह देश के युवाओं को आगे बढ़ाने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का काम कर रहे हैं।
नि:शुल्क कोचिंग देकर संवार रहे भविष्य
दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग देकर युवाओं का भविष्य संवारने का बीड़ा उठाया है। दरियागंज थाने के सामने ब्राइड विजन इंस्टीट्यूट में हर रविवार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराई जाती है। इंस्टीट्यूट के मालिक फरहानउल हक ने इस नेक कार्य में अपना सहयोग देते हुए दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन से बिना कोई शुल्क लिए युवाओं को पढ़ने के लिए जगह दी हुई है।
पढ़ाई के साथ भोजन की भी व्यवस्था