यूथ वेलफेयर के सदस्‍य फ्री में कोचिंग देकर सवार रहे छात्रों का जीवन

यूथ वेलफेयर के सदस्‍य फ्री में कोचिंग देकर सवार रहे छात्रों का जीवन

नई दिल्ली [सत्यकेतन समाचार]। जब किसी के सपनों को उड़ान भरने के लिए पंख मिल जाएं तो उसे मुकाम तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता। इसी सोच के साथ जरूरतमंद युवाओं को पढ़ाकर उनका भविष्य सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य। इस टीम में सभी सदस्य पीएचडी, एमए, एमफिल, इंजीनियर व बड़े-बड़े पदों पर कार्यरत हैं और अब वह देश के युवाओं को आगे बढ़ाने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का काम कर रहे हैं।

नि:शुल्‍क कोचिंग देकर संवार रहे भविष्‍य

दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्‍क कोचिंग देकर युवाओं का भविष्य संवारने का बीड़ा उठाया है। दरियागंज थाने के सामने ब्राइड विजन इंस्टीट्यूट में हर रविवार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराई जाती है। इंस्टीट्यूट के मालिक फरहानउल हक ने इस नेक कार्य में अपना सहयोग देते हुए दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन से बिना कोई शुल्क लिए युवाओं को पढ़ने के लिए जगह दी हुई है।

पढ़ाई के साथ भोजन की भी व्यवस्था

हर रविवार सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक इन जरूरतमंद युवाओं को पढ़ाने के बाद उन्हें दोपहर का भोजन भी कराया जाता है। उन्हें इतिहास, रीजनिंग, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान आदि विषय पढ़ाए जाते हैं। छात्रों की वाचन कला को निखारने के लिए उनसे प्रेजेनटेशन भी कराई जाती है।
इस आधार पर होता है चयन
यहां केवल उन युवाओं को ही कोचिंग दी जाती है, जो मेद्यावी हैं। 12वीं की परीक्षा में 90 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। यहां पर कोचिंग लेने के लिए पहाड़गंज, दरियागंज, सुईवालान, मालवीय नगर आदि दूर-दूर क्षेत्रों से युवा आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *