कोरोना से शहीद हुई MCD टीचर के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार: केजरीवाल

कोरोना से शहीद हुई MCD टीचर के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार: केजरीवाल

corona virus update: कोरोना वायरस के कारण नॉर्थ MCD की स्कूल टीचर की मौत हो गई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवानी वाली उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) स्कूल की कॉन्ट्रेक्ट टीचर के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

केजरीवाल ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल की कॉन्ट्रेक्ट टीचर श्रीमती बैकाली सरकार को स्कूल में खाना बांटने के दौरान कोरोना हो गया था, जिनका 4 मई को देहांत हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी.

यह भी पढ़ें:- Online hockey course: हॉकी के लिए ऑनलाइन कोर्स होगा जल्द, ऐसे पढ़ाया जाएगा हॉकी

कोरोना की जंग में अपनी कुर्बानी देने वालों को AAP की दिल्ली सरकार सलाम करती है. साथ ही उनका सम्मान करती है जिन्होंने दिल्ली को अपना परिवार समझा, उनके परिवार को अपना समझना अब सरकार की जिम्मेदारी है. आपको बता दें कि टीचर की मौत से दो-तीन दिन पूर्व ही इनके पति की भी कोरोना पॉजिटिव होने पर मौत हो गई थी, वो पेशे से डॉक्टर थे. इनके परिवार में दो बच्चे रह गए हैं.

यह भी पढ़ें:-

http://l1e.d8f.myftpupload.com/arogya-setu-app-download-kiye-bina-train-mein-nahin-kar-paenge-saphar/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/steps-towards-lockdown-4-0-in-pm-cm-meeting/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *