Mazgaon, Mumbai: मझगांव स्थित जीएसटी भवन की आठवीं और नौंवी मंजिल पर आग लगी है। बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं।
मुंबई के मझगांव स्थित जीएसटी भवन में आग लग गई है। इमारत की आठवीं और नौंवी मंजिल पर यह आग लगी है। उस फ्लोर से आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलता दिख रहा है। बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं। GST बिल्डिंग में रेनोवेशन का काम चल रहा था। जिसके कारण लकड़ी का काफी पुराना सामान बिल्डिंग के भीतर होने से आग और बढ़ती चली गई। आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/noida-fire-in-society-50-people-feared-trapped/
प्रवीण परदेशी ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नही चल पाया
Mazgaon, Mumbai: बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नही चल पाया है। उन्होंने कहा कि इन्क्वायरी होगी तब पता चलेगा। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, 8वीं और 9वीं मंजिल पर रेनोवेशन का काम चल रहा था इसलिए वहां फाइले होने की संभावना नहीं हैं। सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ही बता पायेगा कि कितना नुकसान हुआ।
शुरू में मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा कि आग लेवल-2 की है, बाद में इसे लेवल-4 की आग बताया। आग किस वजह से लगी, इसका पता अब तक नहीं चल सका है।
अजित पवार की शरद पवार के साथ मीटिंग
डिप्टी सीएम अजित पवार की शरद पवार के साथ मीटिंग चल रही थी। जीएसटी भवन में आग लगने की सूचना मिलने पर वे वहां के लिए रवाना हो गए। अजित पवार ने कहा, “कुछ फाइलें जली हैं लेकिन कौन सी अभी कुछ कहा नही जा सकता। साथ ही फाइलें डिजिटल भी हैं तो उम्मीद है ज्यादा नुकसान नहीं हुआ होगा। बाद में ऑडिट करेंगे, अभी आग पर काबू पाना प्राथमिकता है।”