नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर, अवतार सिंह ने ईराक के राजदूत डॉ. फ्लाह.ए.अब्दूल्लाहसादा से ईराकी दूतावास में मुलाकात की। गुरूनानक जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तरी दिल्ली के महापौर, अवतार सिंह व अंतराष्ट्रीय सिख काउंसिल के अध्यक्ष, मुखतियार सिंह बगदाद स्थित गुरूनानक देव जी के ऐतिहासिक स्थान के पुर्ननिर्माण हेतु जा रहे है। इस संबंध में चर्चा के लिए उन्होंने ईराक के राजदूत से मुलाकात की।
अवतार सिंह ने बताया कि इस से दोनों देशों के संबंधो में मजबूती आएगी और आपसी भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पांच दिन की होगी और इस यात्रा के दौरान वे गुरूनानक देव जी के ऐतिहासिक स्थान के पुर्ननिर्माण कार्य कि शुरूआत करेंगे। अवतार सिंह ने बताया कि इस यात्रा के दौरान वे ईराक में प्रवासी लोगों के लिए दवाईंया भी लेकर जाएंगे जिस से दोनों देशों के बीच संबंधों में और मजबूती आएगी।