नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर और भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने शुक्रवार को तिमारपुर स्थित महापौर निवास में 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन व महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित वस्तुएं वितरित की। इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच, दिल्ली प्रदेश, महामंत्री, मोहनजीत कौर व भाजपा सिविल लाईंस क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, योगेश शर्मा उपस्थित रहे।
महापौर ने बताया कि हमने 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट और महिलाओं को स्वास्थ्य किट वितरित किए हैं। खाने के पैकेट में आवश्यक चीजें जैसे की आटा, दाल, चावल, खाना पकाने का तेल आदि और स्वास्थ्य किट में सैनिटरी नैपकिन व अन्य आवश्यक सामान शामिल हैं।
महापौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न इस संकट की घड़ी में हमें जरूरतमंदों को हर प्रकार की सहायता पहुचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौर में कई परिवारों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है और इस संकट के दौर में हम सब को मिल कर इन की मदद करनी चाहिए।