वेलेनटाईन डे पर आयोजित तिरंगा यात्रा मे उमड़ा जनसैलाब

वेलेनटाईन डे पर आयोजित तिरंगा यात्रा मे उमड़ा जनसैलाब

Mass rally in the tricolor trip organized on Valentine's Day

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। नार्थ इंडिया क्लब संचालित युवा अग्रवाल संगठन ने सेद्ध पुलवामा के शहीदों की स्मृति में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह तिरंगा यात्रा रेडिशन ब्लू मैदान भैरा एंकलेव पश्चिम विहार से शुरू होकर पंजाबी बाग क्लब रोड़, मोती नगर, तालकटोरा रोड़, डॉ. राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल, गोल मार्किट और अशोक रोड होती हुए इंडिया गेट के पास नेशनल वॉर मेमोरियल पर समाप्त हुई।

Mass rally in the tricolor trip organized on Valentine's Day

इस भव्य तिरंगा यात्रा के अवसर पर प्रधान रविगर्ग मेहमिया ने कहा कि तिरंगा यात्रा को प्रसिद्व समाजसेवी एवं बवाना चेम्बर ऑफ कामर्स के चेयरमैन प्रकाश चंद जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस तिरंगा यात्रा का उत्साह देखने से बन रहा था। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन स्कूल महम और अभिनव स्कूल पीतमपुरा के बच्चों ने वॉर मेमोरियल इंडिया गेट पर बैंड की प्रस्तुति दी।

Mass rally in the tricolor trip organized on Valentine's Day

समिति के सरंक्षक विपुलराज गर्ग व राजेश मित्तल ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में तिरंगा झण्डों से सजी लगभग 200 गाड़ियों ने हिस्सा लिया और उन पर सवार महिलाएं बच्चे तो मानों तिरंगे रंग मे रंग गए हों। बच्चों ने तिरंगी टोपी तो महिलाओं ने तिरंगे कपड़े पहने हुए थे साथ ही पंजाब से विशेष तौर पर शहिद भगत सिंह की याद दिलाने वाला जत्था भी आया था।

Mass rally in the tricolor trip organized on Valentine's Day

क्लब के महामंत्री दिनेश जिंदल व प्रवीन हिरावाला का कहना था कि यह यात्रा दिल्ली वासियों के लिए यादगार बन गई जिसका कारण वेलेनटाईन डे था। लेकिन क्लब कि इस मुहिम से लोगों को शहीदी दिवस के रूप में मनाने को मजबूर कर दिया। तिरंगों से भरा काफिला जहां जहां से भी निकला लोगों का हुजुम इसे देखने को उमड़ पड़ा।

उन्होंने बताया कि क्लब के द्वारा 2 अक्टुबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर मैराथन कराने का प्रयास होगा जिसमें हजारों बच्चों के शामिल होने की उम्मीद है उन्होंने यह भी बताया कि 2018 की मैराथन में करीब 4 हजार बच्चों हिस्सा लिया था। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों के अलावा सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों के सम्मान में पुष्पगुच्छ अपर्ण किए व पुलवामा शहीदों को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *