
हाइलाइट्स:
- 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे लेंगे सीएम पद की शपथ, सोनिया गांधी को भेजा गया है न्योता
- कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में किया गया है आमंत्रित, विजय वादेत्तिवार ने दी जानकारी
- संजय राउत ने बुधवार को बताया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को भी भेजा जाएगा न्योता
- जोरशोर से शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटी है शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस
मुंबई, सत्यकेतन समाचार: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना, कांग्रेस समेत कई अन्य छोटे दलों ने मिलकर उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया। शिवसेना प्रमुख उद्धव गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस मौके पर विपक्ष की तरफ से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी भी चल रही है। इसके मद्देनजर एनसीपी प्रमुख शरद पवार मेहमानों की लिस्ट फाइनल करने में जुटे हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी न्योता भेजा गया है।

इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया था कि उद्धव के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी निमंत्रण भेजा जाएगा।
शिवसेना के नेता विनायक राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से तकरीबन 400 किसानों को बुलाया गया है। इसमें खास तौर पर उन किसानों के परिवारवालों को निमंत्रण दिया गया है, जिन किसानों ने नुकसान और कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली।’